×

रोहित के संन्यास पर BCCI का आया बयान, अगले कप्तान के सवाल पर भी दिया जवाब

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान बहुत बड़ा है, उन्होंने कहा, हम उनकी जितनी प्रशंसा करें, उतनी कम है, वह एक महान बल्लेबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 8, 2025 5:58 PM IST

BCCI on Rohit sharma retirement: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबााज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से बुधवार को संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित के रिटायरमेंट पर अब बीसीसीआई का बयान सामने आया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना एक निजी फैसला था और बीसीसीआई ने उन पर ऐसा करने के लिए कोई दबाव नहीं डाला था.

‘रोहित ने अपना फैसला खुद किया है’

रोहित ने 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले बुधवार को संन्यास की घोषणा की. शुक्ला ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, जहां तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का सवाल है तो रोहित ने अपना फैसला खुद किया है. उन्होंने कहा, हमारी नीति है कि जो खिलाड़ी संन्यास का फैसला लेते हैं, हम उन पर कोई दबाव नहीं डालते और हम उन्हें कुछ सुझाव भी नहीं देते हैं, हम कुछ नहीं कहते हैं.

‘हम उनके अनुभव और प्रतिभा का फायदा उठाएंगे’

शुक्ला ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान बहुत बड़ा है, उन्होंने कहा, हम उनकी जितनी प्रशंसा करें, उतनी कम है, वह एक महान बल्लेबाज हैं, अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है (क्योंकि वह अब सिर्फ वनडे खेलेंगे)। इसलिए हम निश्चित रूप से उनके अनुभव और प्रतिभा का फायदा उठाएंगे.

‘चयन समिति का अधिकार है कप्तान का चुनाव’

रोहित के कप्तानी का पद छोड़ने के बाद, यह देखना बाकी है कि भारत की टेस्ट कप्तानी किसे सौंपी जाती है. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और शुभमन गिल दावेदारों में शामिल हैं. कप्तानी के लिए संभावित खिलाड़ियों के नाम के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा कि यह पूरी तरह से चयन समिति का अधिकार है. उन्होंने कहा, किसी तरह की अटकलें नहीं होनी चाहिए, चयनकर्ता तय करेंगे और आपको बताएंगे कि कप्तान कौन है, यह पूरी तरह से उनका फैसला है.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा