×

'अनिश्चितकाल के लिए स्थगित' हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन : रिपोर्ट

बीसीसीआई को 29 मार्च से 24 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2020 9:40 AM IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन कों लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा करने के बाद बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक मंगलवार को हुए इस ऐलान के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सेक्रेटरी जय शाह, आईपीएल गवर्निगं काउंसिल के ब्रिजेश पटेल, कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर और सीनियर अधिकारियों के बीच हुई बैठक में ये फैसला लिया गया, हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

बोर्ड के जुड़े सूत्र ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आप लोगों को ये सब खबरें कहां से मिल रही है। अनिश्चितकाल के रद्द किए जाने का मतलब क्या है? ये एक सालाना लीग है यानि कि आप इसे अप्रैल 2021 से आगे तक के लिए स्थगित नहीं कर सकते। फिलहाल ये फैसला इसलिए लिया गया है कि हर साल आईपीएल के लिए मिलने वाली विंडो अब खत्म हो चुकी है और लीग उस विंडो (अप्रैल-मई) में नहीं खेली जा सकेगी।”

जहां तक प्लान बी की बात है बीसीसीआई के पास दूसरा विकल्प ये है कि वो दिसंबर में होने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आईपीएल का आयोजन करे। लेकिन मुश्किल ये है कि अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है। यानि कि फिलहाल के लिए बोर्ड के पास आईपीएल के आयोजन के लिए कोई विंडो नहीं है।

TRENDING NOW

फ्रेंचाइजी मालिकों को भी बुधवार को इस बात की जानकारी दे दी गई। सूत्र के मुताबिक, “फिलहाल आईपीएल के बारे में चर्चा करने के लिए कोई जगह नहीं है। क्या इसका ये मतलब है कि हमें भविष्य के लिए तैयार नहीं रहना चाहिए? ये बेवकूफी होगी अगर हम इस पर काम नहीं करेंगे और तैयार नहीं रहेंगे। क्या इसका ये मतलब है कि हम जल्दबाजी कर रहे हैं? नहीं। दुनिया भर का हर व्यवसाय अपनी भविष्य योजनाओं पर काम कर रहे है, क्रिकेट भी व्यवसाय है।”