×

IPL 2023 की नीलामी की तारीख का हुआ खुलासा, जानें कब और कहां सजेगी खिलाड़ियों की मंडी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 16 दिसंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. हालांकि ऑक्शन का आयोजन कहां होगा, इसे लेकर अभी कुछ बताया नहीं गया है. 

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 23, 2022 6:38 PM IST

IPL 2023 के ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में होगा. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. इसी साल के शुरूआत में आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था, ऐसे में इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 16 दिसंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. हालांकि ऑक्शन का आयोजन कहां होगा, इसे लेकर अभी कुछ बताया नहीं गया है.

 

TRENDING NOW

बता दें कि बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने इस साल होम और अवे फॉर्मेट में आईपीएल के आयोजन की बात कही थी. आईपीएल 2023 का आयोजन अगले साल अप्रैल मई में होने की संभावना है. बता दें कि नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स में 5 करोड़ रूपया बढ़ाया गया है. यानी प्रत्येक टीम के पास शुरुआत में कम से कम 5 करोड़ रुपये होगा. किसी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी के रिलीज और ट्रेड करने की स्थिति में पर्स में इजाफा किया जा सकता है.