×

एक अरब डॉलर के करीब पहुंची टीम इंडिया के मैचों के मीडिया अधिकारों की बोली

अब तक भारतीय टीम के मैचों के मीडिया अधिकार स्टार टीवी के पास थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 4, 2018 10:32 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम की अगले पांच सालों (2018-2023) में होने वाली बाई लैटरल सीरीज के मीडिया अधिकारों की बोली धीरे-धीरे एक अरब डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। बड़ी प्रसारण कंपनियों स्टार और सोनी के अलावा जियो के बीच हो रही इस ई-नीलामी के दूसरे दिन मीडिया अधिकारों के लिए अब तक 6032.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई जा चुकी है। साल 2012 में स्टार टीवी ने 3851 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए थे, लेकिन अब बोली करीबन दोगुनी हो चुकी है। टीम इंडिया अगले पांच सालों में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 102 मैच खेलेगी। इस हिसाब से हर एक मैच के लिए बोली लगभग 60 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sachin-tendulkar-on-shahid-afridi-we-dont-need-outsider-to-tell-us-what-we-need-to-do-698346″][/link-to-post]

नीलामी से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, ‘‘ये भारतीय क्रिकेट की ताकत है। ये किसी भी प्रकार की नकारात्मकता, प्रशासनिक खराबी और इससे भी बड़े विवादों का सामना कर सकता है। संभावित बोली लगाने वालों को पता है कि भारत में सिर्फ एक खेल में निवेश करने पर फायदा मिल सकता है। हमें नहीं पता कि सबसे बड़ी बोली किसने लगाई है लेकिन पैटर्न से पता चलता है कि तीन कंपनियां अब भी दौड़ में बनी हुई हैं। भी बोली लगाने वालों की अपनी सीमाएं हैं। वे धीरे धीरे इस सीमा तक पहुंच रहे हैं। अगर ये 7000 करोड़ तक पहुंचती है तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये मील का पत्थर साबित होगा।’’

TRENDING NOW

उम्मीद है कि कल दोपहर तक विजेता का फैसला हो जाएगा। दिन की शुरुआत 4442 करोड़ रुपये की टॉप बोली के साथ हुई। इसके बाद की टॉप तीन बोलियां 4565.20 करोड़, 5488.30 करोड़, 5748 करोड़ रुपये रही। शाम साढ़े चार बजे बोली 6000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई और आज बोली लगाने का समय खत्म होने से पहले तक अधिकतम बोली 6032 .5 करोड़ रुपये थी।