This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2022 के खत्म होने पर गांगुली ने कही बड़ी बात, गुजरात को इस अंदाज में दी बधाई
IPL के सफल सीजन के समाप्त होने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुजरात को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया है।
Written by Vanson Soral
Last Published on - May 31, 2022 6:21 PM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL 2022 की ट्रॉफी उठाने वाली गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीजन में चैंपियन बनने पर बधाई दी। IPL 2022 के खिताबी मुकाबले गुजरात ने कप्तान हार्दि पांड्या की ऑलराउंड प्रदर्शन से राजस्थान को 7 विकेट से पटखनी दी। हार्दिक ने 3 विकेट लेने के अलावा 34 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
IPL के इस सफल सीजन के समाप्त होने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुजरात को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। गांगुली ने लिखा, “IPL के एक और शानदार सत्र का समापन। सभी टीमों को बधाई। ट्रॉफी जीतने के लिए गुजरात के दिग्गजों को विशेष बधाई। मेजबान के तौर पर एमसीए, महाराष्ट्र, सीएबी, जीसीए को धन्यवाद। उन फैंस का भी जो भारत में इस खेल को खास बनाते हैं।”
It’s the end of another great season of IPL .. congratulations to all the teams .Special congratulations to Gujarat titans for winning the trophy..Thank you to MCA, Maharashtra,CAB,GCA for being https://t.co/rgWgUwkjSr the fans who make this game special in India,
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 31, 2022
IPL 2022 के लीग स्टेज मैचों का आयोजन मुंबई के तीन स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम में किया गया। इसके अलावा पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में भी मैच खेले गए। प्लेऑफ के पहले 2 मैचों का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ। इसके बाद क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे।
IPL के शानदार आयोजन के बाद BCCI सचिव जय शाह ने सभी 6 वेन्यू के पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ की ईनामी राशि देने का ऐलान किया।
जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं उन सभी लोगों के लिए 1.25 करोड़ के ईनामी राशि की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं जिन्होंने IPL 2022 में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इस टूर्नामेंट के असली हीरो क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन ने कमाल का काम किया।”
I’m pleased to announce a prize money of INR 1.25 crores for the men who gave us the best games in #TATAIPL 2022. The unsung heroes – our curators and groundsmen across 6 IPL venues this season.
TRENDING NOW
— Jay Shah (@JayShah) May 30, 2022