×

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly की एंजियोप्लास्टी पूरी, डाले गए 2 और स्टेंट

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की एक बार फिर एंजियोप्लास्टी कर उनकी आर्टरी की दोनों ब्लॉकेज को स्टेंट डालकर खोल दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 28, 2021 6:59 PM IST

सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल पहुंचे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की एंजियोप्लास्टी की गई है. इस बार गांगुली की बाकी की दो धमनियों में दो स्टेंट डाले गए हैं. 48 वर्षीय गांगुली को इस महीने की शुरुआत में हल्का हार्ट अटैक (Light Heart Attack) आया था, तब गांगुली के चेकअप के बाद यह मालूम चला था कि उनके दिल की तीनों आर्टरी (धमनियों) में ब्लॉकेज है. तब दादा की एक आर्टरी में एंजियोप्लास्टी की गई थी. गुरुवार को डॉ. देवी शेट्टी की अगुआई में एक बार फिर उनकी एंजियोप्लास्टी कर बाकी दोनों धमनियों में स्टेंट डालकर ब्लॉकेज को खोल दिया गया.

देश के मशूहर हार्ट सर्जन और हार्ट विशेषज्ञ देवी शेट्टी ने गांगुली के तमाम परीक्षणों की जांच करने और अस्पताल के डॉक्टरों के साथ चर्चा करने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि इस पूर्व भारतीय कप्तान की धमनियों के ब्लॉकेज हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए. एक सीनियर डॉक्टर ने पीटीआई से कहा, ‘उनकी स्थिति का आकलन करने के बाद हमने एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया.’

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष गांगुली इस महीने के पहले सप्ताह में हॉस्पिटल में तब भर्ती हुए थे, जब वह घर में जिम सेशन कर रहे थे और इस दौरान उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया और उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई थी. तब डॉक्टरों ने जरूरत के मुताबिक उनकी एक एंजियोप्लास्ट की थी और वह फिट होकर अपने घर लौट गए थे. बुधवार को एक बार फिर उन्होंने सीने में बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

TRENDING NOW

बुधवार और गुरुवार को उनके एक के बाद एक कई जरूरी मेडिकल टेस्ट किए गए. डॉक्टरों ने आज बताया, ‘गांगुली को बुधवार रात अच्छी नींद आई. उन्होंने सुबह हल्का नाश्ता किया.’ इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका हालचाल जाना. इनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी गांगुली की सेहत का हालचाल पूछा था, जबकि माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य हॉस्पिटल जाकर उनसे मिले थे.