×

जाएगी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले होगा फैसला !

रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI जल्द ही सेलेक्शन कमिटी और हेड कोच अमोल मजूमदार के साथ मीटिंग कर हरमनप्रीत को कप्तानी से हटाने पर विचार कर सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 16, 2024, 02:34 PM (IST)
Edited: Oct 16, 2024, 03:32 PM (IST)

Harmanpreet Kaur: महिला टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एक बार फिर निराश किया. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी, इसके साथ ही भारत के टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना भी पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेकर सवाल उठ रहे हैं और उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले टीम को नया कप्तान मिल सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI जल्द ही सेलेक्शन कमिटी और हेड कोच अमोल मजूमदार के साथ मीटिंग कर हरमनप्रीत को कप्तानी से हटाने पर विचार कर सकता है. टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी टीम इंडिया और हरमनप्रीत कौर को लेकर सवाल उठाए हैं.

मिताली ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, अगर चयनकर्ता बदलाव का मन बना रहे हैं तो मैं एक युवा कप्तान के साथ जाऊंगी. बदलाव का यही समय है क्योंकि अगर आप और देर करेंगे, तो अगले अक्टूबर में वनडे विश्व कप भी है, अगर आप अभी कप्तान नहीं बदलेंगे तो बाद में कप्तान बदलने का कोई तुक नहीं होगा.

उन्होंने आगे कहा, स्मृति मंधाना 2016 से उपकप्तान हैं और वह एक अच्छा विकल्प हैं लेकिन मैं जेमिमा रोड्रिग्स के साथ जाना चाहूंगी क्योंकि वह अभी 24 वर्ष की हैं और काफी युवा हैं, वह अधिक समय तक टीम का नेतृत्व कर सकती हैं, वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैदान पर अपने साथ काफी ऊर्जा लेकर आती है, वह हर किसी से बात करती हैं, मैं इस टूर्नामेंट में उनसे काफ़ी प्रभावित हुई.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले होगा फैसला !

भारतीय महिला टीम को 24 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हरमनप्रीत के भविष्य पर निर्णय लिया जा सकता है. बीसीसीआई अब 2025 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले नया कप्तान लाने की योजना बना रही है, ताकि नए कप्तान के नेतृत्व में वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी में जुटा सके.