×

BCCI में सेवाएं देने के लिए विनोद राय-डायना एडुल्‍जी को मिलेंगे 3.5 करोड़

बतौर सीओए सेवाएं देने के लिए बीसीसीआई दोनों अधिकारियों को 10 लाख प्रतिमाह की दर से तनख्‍वाह देगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 22, 2019 9:14 PM IST

प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय (Vinod Rai) और पैनल की उनकी साथी सदस्य डायना एडुल्जी में से प्रत्येक को बीसीसीआई (BCCI) में 33 महीने के कार्यकाल के लिये लगभग 3.5 करोड़ रुपये भुगतान किया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय से नियुक्त सीओए का कार्यकाल कल बीसीसीआई एजीएम में नये पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण करने के साथ ही समाप्त हो जाएगा।

पढ़ें:- फाफ डु प्‍लेसिस बोले- हमारे तेज गेंदबाजों ने सिर्फ दिन में 30 से 40 मिनट ही अच्‍छी गेंदबाजी की

कैग राय और पूर्व भारतीय महिला कप्तान एडुल्जी जनवरी 2017 में नियुक्ति के बाद से ही सीओए का हिस्सा रहे हैं जबकि उनके साथी रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमये ने विभिन्न कारणों से त्यागपत्र दे दिया था।

सीओए के सभी सदस्यों को 2017 के लिये प्रतिमाह दस लाख रुपये, 2018 के लिये 11 लाख रुपये और 2019 के लिये 12 लाख रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाएगा। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी कहा, ‘‘न्यायमित्र पीएस नरसिम्हा से चर्चा के बाद इस राशि को अंतिम रूप दिया गया।’’

पढ़ें:- ICC Test Championship, Points Table: सभी मुकाबले जीतकर भारत विरोधी टीमों से निकला कोसो आगे

TRENDING NOW

इस तरह से एडुल्जी और राय दोनों में से प्रत्येक को 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि विक्रम लिमये, रामचंद्र गुहा और रवि थोडगे को उनके कार्यकाल के अनुसार भुगतान किया जाएगा।