×

Corona Effect: मुंबई स्थित अपना मुख्यालय बंद करेगा BCCI, अब घर से काम करेंगे कर्मचारी

सभी क्रिकेटिया गतिविधियां आगामी नोटिस तक पहले ही निलंबित कर दी गई

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 16, 2020 7:37 PM IST

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस समय देश-दुनिया में लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं. भारत में भी खेल की सभी गतिविधियों को रोक दिया गया है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 114 मामले पाए गए हैं जबकि दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. विश्व स्तर पर इस बीमारी के कारण मृतकों की संख्या 6000 से अधिक हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 160,000 से ऊपर पहुंच गई है.

Corona Effect: विराट कोहली के RCB सहित IPL के सभी फ्रेंचाइजी टीमों के शिविर रद्द, घर लौटेंगे खिलाड़ी

कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से मुंबई स्थित अपने मुख्यालय को बंद कर देगा और उसने अपने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है.

सभी क्रिकेटिया गतिविधियां आगामी नोटिस तक पहले ही निलंबित कर दी गई और ऐसे में पता चला है कि कर्मचारियां को घर से काम करने के लिए कहा गया है.

रोहित शर्मा ने कोरोना के कहर से बचने के लिए VIDEO जारी कर दिया संदेश

बोर्ड के शीर्ष सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘बीसीसीआई के कर्मचारियों को आज सूचित किया गया कि कोविड-19 महामारी के चलते वानखेड़े स्टेडियम स्थित मुख्यालय बंद रहेगा. सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिये कहा गया है.’

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने पहले ही आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है जबकि ईरानी कप और महिला चैलेंजर ट्रॉफी सहित सभी घरेलू टूर्नामेंट भी टाल दिए गए हैं.