×

IPL 2021 विदेशी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने को लेकर क्रिकेट बोर्ड्स से बात करेगी BCCI; न्यूजीलैंड, इंग्लैंड क्रिकेटर्स के खेलने पर संशय

बीसीसीआई इंडियन प्रीमयर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में यूएई में करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 29, 2021 3:12 PM IST

बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को हुई विशेष आम बैठक (SGM) के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वे सीजन और आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के आयोजन पर चर्चा की।

बोर्ड ने आईपीएल 2021 के बचे मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर के महीनों में यूएई में करने का फैसला किया है। हालांकि टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए बोर्ड ने एक जून को आईसीसी के साथ होने वाली बैठक में और समय की मांग रखने का फैसला किया है।

एएनआई में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई 25 दिन के विंडो के अंदर यूएई में आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन करेगा।

बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा, “इमरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने चर्चा हो रही है और वो दुबई, शारजाह और अबू धाबी में आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन करने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई अब विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स से उनके खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होने को लेकर बातचीत करेगा।”

उन्होंने कहा, “जहां ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे, वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेन पर संशय है। अब हम देखेंगे कि आगे क्या होता है। हम 25 दिन के विंडो के बारे में सोच रहे हैं।”

TRENDING NOW

वहीं टी20 विश्व कप को लेकर बोर्ड अधिकारी ने कहा, “अभी साढ़े चार महीने बाकी है और हमें विश्वास है कि तब तक कोविड-19 की स्थिति में बदलाव होगा। बीसीसीआई इस मामले पर फैसले लेने के लिए आईसीसी से जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत कर का समय मांगेगी।”