This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
CSK vs GT: डॉट बॉल की जगह पेड़ देख फैंस हुए कन्फ्यूज, जानिए क्या है वजह
पहली पारी में चेन्नई के खेल के अलावा एक और चीज ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हर एक डॉट गेंद की जगह स्क्रीन पर पेड़ का निशान नजर आया.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 23, 2023 10:18 PM IST

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में IPL 2023 का क्वालीफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के 60 रनों के दम पर 20 ओवर में 172/7 रनों का स्कोर खड़ा किया.
पहली पारी में चेन्नई के खेल के अलावा एक और चीज ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हर एक डॉट गेंद की जगह स्क्रीन पर पेड़ का निशान नजर आया. कुछ देर के लिए इस चीज ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिरी डॉट गेंद की जगह पेड़ का निशान क्यों नजर आ रहा है. इसके बाद जब सोशल मीडिया पर लोगों के सवालों की बाढ़ आई तो सारा मामला साफ हो गया.
दरअसल, डॉट गेंद की जगह दिख रहा पेड का निशाान बीसीसीआई की एक खास मुहिम का हिस्सा है. इस मुहिम के तहत बीसीसीआई ने हर डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाने का निर्णय लिया है. बीसीसीआई की इस मुहिम की अब हर कोई तारीफ कर रहा है.
The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs. pic.twitter.com/Ac3xVog3UH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2023
पहली पारी के दौरान गुजरात के गेंदबाजों ने कुल 34 डॉट बॉल फेंकी. इसका मतलब है कि बीसीसीआई अब इन डॉट गेंदों के चलते 17 हजार पेड़ लगाएगी.
What’s the logic of showing a tree icon when no runs are scored? pic.twitter.com/egONGRmapI
— Rahul Roushan (@rahulroushan) May 23, 2023
TRENDING NOW