×

ब्रिसबेन हीट का साथ छोड़ सिडनी थंडर में शामिल हुए बेन कटिंग

नौ साल के कॉन्ट्रेक्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने ब्रिसबेन हीट टीम का साथ छोड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 24, 2020, 01:17 PM (IST)
Edited: Sep 24, 2020, 01:17 PM (IST)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने ब्रिसबेन हीट के साथ नौ साल के कॉन्ट्रेक्ट को छोड़कर आगामी सीजन के लिए बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है।

कटिंग हीट के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं। वो हीट के लिए अब तक सबसे अधिक 63 विकेट ले चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने इस टीम के लिए 145.50 के औसत से कुल 1,199 रन बनाए हैं।

33 साल के कटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट को दिए बयान में कहा, “मुझे टीम छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था, मेरे पास एक और साल था इसलिए मेरे सामने रुकने का विकल्प था, अगर मैं चाहता तो। लेकिन पिछले कुछ साल मुश्किल रहे, खासकर कि पिछला सीजन इसलिए मुझे लगता कि ये अलग होना का समय आ गया है।”

कटिंग ने ये भी इशारा किया कि उनके बाद कई और खिलाड़ी ब्रिसबेन फ्रेंचाइजी को छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि मैं अकेला नहीं हूं जो इस स्थिति में है और अगले कुछ हफ्ते काफी दिलचस्प होंगे।”

IPL 2020 KXIP vs RCB Live Streaming: पहली जीत दर्ज करने के लिए बैंगलोर से भिड़ेगी पंजाब

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 और वनडे में खेल चुके कटिंग ने कहा है कि थंडर के साथ जाना उनके लिए मजबूरी थी और ये एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे वो ना नहीं कह पाए। कटिंग के मुताबिक उनके थंडर के साथ जाने के पीछे उसके कोच शेन बांड एक बड़ा कारक रहे हैं।

कटिंग ने कहा, “मैं थंडर्स से जुड़कर उत्साहित हूं क्योंकि उनका कल्चर अच्छा है। उनके खिलाफ खेलने के बाद मुझे पता है कि वो क्या कर रहे हैं और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। अच्छे लोग हमेशा एक अच्छी संस्कृति को जन्म देते हैं और एक अच्छी संस्कृति वो होती है जो आपको सफलता दिलाती है।”

TRENDING NOW

थंडर को पांच दिसंबर को अपना बीबीएल अभियान शुरू करना है और पहले मुकाबले में उसका सामना मेलबर्न स्टार्स टीम से होगा। इसके बाद उसे 8 दिसंबर को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलना है।