×

बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान - ECB

जो रूट के इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को गुरुवार को इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान नियुक्त किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 28, 2022 3:46 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को गुरुवार को इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है, वो जो रूट की जगह लेंगे जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था.

स्टोक्स, जो इस पद के लिए सबके पसंदीदा थे, ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त सेशन से पहले उन्हें “इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया गया” ये उनके लिए सम्मान की बात है.

स्टोक्स ने कहा, “मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये एक वास्तविक विशेषाधिकार है, और मैं इस सीजन की शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हूं.”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “जो (रूट) ने इंग्लिश क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है और दुनिया भर में खेल के महान राजदूत बने रहने के लिए उनका धन्यवाद देना चाहता हूं. वो ड्रेसिंग रूम में एक लीडर के रूप में मेरे विकास का एक बड़ा हिस्सा रहा है, और वो इस भूमिका में मेरे लिए महत्वपूर्ण सहयोगी बने रहेंगे.”