×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर स्टोक्स की जगह बरकरार रखना चाहते हैं बिलिंग्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए न्यूजीलैंड गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 13, 2020 10:56 AM IST

इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जड़ा उनका शतक उनके करियर को जंप स्टार्ट करेगा।

29 साल के केंट के बल्लेबाज ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले वनडे मैं 118 रन की पारी खेली थी। हालांकि इंग्लैंड टीम ये मैच 19 रन से हार गई थी लेकिन बिलिंग्स की पारी की काफी तारीफ हुई।

बिलिंग्स को पिछले साल वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उनके कंधे की चोट की वजह से जेम्स विंस ने स्क्वाड में उनकी जगह ले ली थी। लेकिन बिलिंग्स को उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के लिए 2023 विश्व कप खेल सकेंगे।

बिलिंग्स ने कहा, “पिछले साल हुई इंजरी मेरे करियर के लिए सबसे मुश्किल थी, जिसकी वजह मैंने विश्व कप स्क्वाड और टूर्नामेंट का पूरा अनुभव मिस कर दिया। अब आगो तीन विश्व कप आने वाले हैं, जिसे लेकर सभी लड़के उत्सुक हैं और मुझे भी उसका हिस्सा बनने की उम्मीद है।”

IPL 2020: ‘तेज गेंदबाज तैयार करने पर सारा ध्यान लगा रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के बारे में बात करते हुए बिलिंग्स ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने काफी समय स्कोर बनाने की धमकी दी है और ऐसा करना और एक बड़ा स्कोर बना पाना अच्छा था।”

उन्होंने कहा, “आप नहीं जानते कि कब मौका मिलेगा। अतीत में, जब मुझे मौके मिले हैं, तो मैंने खुद पर बहुत ज्यादा दबाव डाला है, कल ऐसा नहीं हुआ। दबाव डालने और मौका गंवाने की बजाय मैंने उसका फायदा उठाया। आप थोड़ा बदलाव देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ‘हमने मैच जीत लिया है’ से ‘शायद उनसे पास अब भी कुछ बाकी है’ तक चले गए थे।”

IPL 2020: इशांत, रहाणे और अश्विन को एक साथ कैसे फिट कर पाएंगे दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग?

बिलिंग्स ने शुक्रवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी पूरी करने की पूरी कोशिश की थी। चूंकि स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल करने के लिए न्यूजीलैंड लौट गए हैं।

TRENDING NOW

स्टोक्स के बारे में उन्होंने कहा, “बेन स्टोक्स यहां नहीं हूं और मैं चाहे जितने रन बनाऊं, मैं उस स्पॉट को बरकरार रखूंगा। जैसा कि मुझे पिछले साल पता चला- खराब फॉर्म और इंजरी कभी भी हो सकते हैं। जब तक आप अपने आप को सही स्थिति में रख रहे हैं, तब तक आप अगली रैंक में बने रह सकते हैं।”