×

बेन स्टोक्स की इंग्लैंड की टीम में वापसी, टी20 सीरीज के लिए चयन

मोइन अली बाहर, जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स टी20 टीम में शामिल

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 8, 2018 12:51 PM IST

 © Getty Images
© Getty Images

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन देशों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम ने 16 सदस्यीय टीम में बेन स्टोक्स को जगह दी है। वहीं एशेज टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर मोइन अली को टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड की टी20 टीम में जेम्स विंस और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स की वापसी हुई है।

जेम्स विंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में पूरी तरह फेल रहे थे। उनके बल्ले से 22.68 के औसत से महज 242 रन निकले, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 टीम में मौका दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे सैम बिलिंग्स को टी20 टीम में मौका दिया है, साथ ही डरहम के तेज गेंदबाज मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है। जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है लेकिन टी20 सीरीज में उन्हें बाहर रखा गया है।

बेन स्टोक्स को 16 सदस्यीय टीम में जरूर मौका दिया गया है लेकिन उनके खेलने पर फैसला ब्रिस्टल विवाद के फैसले के बाद ही होगा। अगर बेन स्टोक्स को आरोपों से मुक्त कर दिया गया तो ही वो मैच खेल पाएंगे नहीं तो टीम में उनका सिर्फ नाम भर ही रह जाएगा। बेन स्टोक्स के मामले पर अगले 48 घंटों में फैसला आ सकता है। 3 देशों की ट्राई सीरीज 3 फरवरी से शुरू होगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-5th-test-australia-beat-england-by-an-innings-and-123-runs-to-seal-the-series-by-4-0-676552″][/link-to-post]

TRENDING NOW

इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टी20 टीम- ऑयन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, डेविड विली और मार्क वुड।