×

बेन स्टोक्स ने की भविष्यवाणी- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल

पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2021 के अपने तीसरे लीग मैच में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 29, 2021 11:27 PM IST

पाकिस्तान (Pakistan) टीम ने शुक्रवार को अपने टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अब उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

पाक टीम की लगातार अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित होकर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भविष्यवाणी की है कि टी20 विश्व कप का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप से बाहर चल रहे स्टोक्स ने कहा, “इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल ???”

आसिफ अली ने आखिरी ओवर में चार छक्कों की मदद से पाकिस्तान को छह गेंद बाकी रहते 148 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। इसे पहले अफगानिस्तान ने अपने 20 ओवरों में 147-6 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

अली से पहले कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेल पाकिस्तान की जीत की नींव रखी थी। आजम ने 47 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा फखर जमान ने भी 25 गेंदो पर 30 रन बनाए थे।