×

IPL 2021: ECB ने की पुष्टि; उंगली में चोट के बाद 12 हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहेंगे बेन स्टोक्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे बेन स्टोक्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में चोट लगा था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2021 4:54 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को जारी किए बयान में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को उंगली में फ्रैक्चर के बाद 12 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। बोर्ड ने ये सूचना भी दी कि स्टोक्स उंगली की सर्जरी के लिए शनिवार को इंग्लैंड रवाना होंगे।

ईसीबी ने आधिकारिक बयान में कहा, “गुरुवार को हुए रिपीट एक्स-रे और सीटी स्कैन के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 12 सप्ताह तक बाहर रहेंगे। स्कैन में पता चला कि उनकी बाईं तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर है।”

बयान में आगे कहा गया, “स्टोक्स, जो फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड के साथ भारत में हैं, कल स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे। सोमवार को लीड्स में उनकी सर्जरी होगी।”

TRENDING NOW

याद दिला दें कि रॉयल्स के पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय स्टोक्स को तब चोट लगी थी जब उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को आउट करने के लिए डीप में कैच लिया था।