×

IPL 2020: आईपीएल में खेलने को आतुर भुवनेश्वर कुमार बोले-खलेगी घरेलू दर्शकों की कमी

कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से शुरुआत करने के लिए भारत में आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट हो सकता था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 1, 2020 2:26 PM IST

ipl 2020 news today: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलेंगे.  भुवी इस समय आईपीएल के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. यूपी के इस गेंदबाज का कहना है कि एक गेंदबाज को जिस गेंद को करने में महारत हासिल होती है, उसे अच्छी तरह से करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अपनी गेंदबाजी में विविधता लाना.

भुवनेश्वर ने कहा है कि भारतीय टीम के साथ कई वर्षों के अनुभव ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें बदल दिया. आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं.  सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओं (वेरीएशन) को सीखा.’

चोट के बाद कर रहे हैं वापसी 

भुवनेश्वर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह हमेशा अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ने से संबंधित है.आप जिस तरह की गेंद करने में माहिर हो, यह उसे अच्छी तरह से करने से भी जुड़ा है.’

यह तेज गेंदबाज 2019 में चोटों से जूझता रहा. विश्व कप के दौरान भी वह चोटिल हो गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्हें मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था. वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला में वापसी की. जनवरी में उन्होंने हर्निया का ऑपरेशन करवाया था.

भुवनेश्वर ने कहा, ‘वापसी करके अच्छा लग रहा है.  मैं पिछले कुछ समय से खेल से बाहर था.  पहले मैं चोटिल हो गया था और बाद में इस महामारी और लॉकडाउन के कारण खेल नहीं हो पाया.  मैं आईपीएल को लेकर बेहद उत्साहित हूं.  मैं फिर से मैच खेलने का इंतजार नहीं कर सकता.’

‘सीनियर गेंदबाज होने के नाते मेरा रवैया पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा’

सनराइजर्स के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा, ‘सीनियर गेंदबाज होने के नाते मेरा रवैया पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा. मैं दूसरे गेंदबाजों की मदद करने और उनमें अपना अनुभव बांटने का प्रयास करूंगा. अच्छी बात यह है गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम पिछले दो तीन साल से साथ में खेल रहे हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. इससे कप्तान और मुझ जैसे सीनियर गेंदबाज के लिये चीजें आसान हो जाती हैं. ’

TRENDING NOW

भुवनेश्वर न स्वीकार किया कि आईपीएल (IPL 2020) में उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी.  उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से शुरुआत करने के लिए भारत में आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट हो सकता था और मुझे विश्वास है कि यह भारतीय लोगों में खुशी लेकर आएगा. निश्चित तौर पर मुझे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी.’