×

आईपीएल नीलामी में करोड़ों में बिके मैक्सवेल ने BBL में किया धमाका, महज 39 गेंदों में ठोक डाले...

आईपीएल 2020 के आगामी सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 20, 2019 7:24 PM IST

Big Bash League (BBL) 2019-20: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में धुआंधार पारी खेल खुद को शानार फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं.

IPL 2020: नीलामी में सबसे महंगे रहे पैट कमिंस, जानिए टॉप-10 में किसने बनाई जगह

मैक्सवेल को एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर को आईपीएल 2020 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने हाल में ‘मेंटल ब्रेक’ के बाद क्रिकेट में वापसी की है.

कप्तान मैक्सवेल की 39 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से खेली गई 83 रन की विस्फोटक पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में ब्रिस्बेन हीट 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. मैक्सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक मैक्सवेल ने अपने सबसे तेज अर्धशतक (23 गेंद) की बराबरी की.

किंग्स इलेवन पंजाब ने जमकर की प्रशंसा

तीन साल बाद पंजाब टीम में वापसी कर रहे मैक्सवेल की इस धमाकेदार पारी को देख किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी जमकर प्रशंसा की. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘बिग शो’ ने ‘बिग शो’ दिखाया. ग्लेन मैक्सवेल अपनी खतरनाक फॉर्म में हैं जिन्होंने बीबीएल में सिर्फ 39 गेंद में 83 रन बनाए.’

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा ये खतरनाक खिलाड़ी, जानें पूरा स्क्वॉड

गौरतलब है कि मैक्सवेल 2014 से 2017 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे. 2018 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. पिछले साल उन्होंने इस लीग में नहीं खेलने का फैसला किया था.

आईपीएल 2014 में ठोके थे 552 रन 

मैक्सवेल ने आईपीएल 2014 (IPL 2014) में पंजाब की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 187.75 की स्ट्राइक रेट से कुल 552 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा था. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मैक्सवेल तीसरे स्थान पर रहे थे.

TRENDING NOW