×

वीडियो- बिग बैश लीग में डार्सी शॉर्ट का 'तूफान', 69 गेंदों में ठोके 122 रन

होबार्ट हरीकेंस ने 20 ओवर में 179 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 10, 2018 4:08 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में बाएं हाथ के बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने धमाका मचा दिया है। होबार्ट हरीकेंस के ओपनिंग बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने गाबा में खेले गए मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के गेंदबाजों का जमकर धुनाई कर डाली। डार्सी शॉर्ट ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में शतक ठोक दिया और कुल 69 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। डार्सी ने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए। जिसके दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 179 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

डार्सी शॉर्ट ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
बाएं हाथ के डार्सी शॉर्ट ने अपनी विस्फोटक पारी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। डार्सी शॉर्ट बिग बैश लीग के इस सीजन का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही वो बिग बैश लीग इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए। डार्सी शॉर्ट मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, उनके बल्ले से 6 मैच में 81.20 के औसत से 406 रन निकल चुके हैं। उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं साथ ही वो इस सीजन में सबसे ज्यादा कुल 20 छक्के जड़ चुके हैं।

 

TRENDING NOW

शॉर्ट की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री पक्की!
आपको बता दें डार्सी शॉर्ट ने भले ही बिग बैश लीग में शतक ठोक दिया हो लेकिन इससे पहले वो इसी सीजन में दो बार शतक लगाने से चूक गए। सिडनी थंडर के खिलाफ वो 97 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ वो महज 4 रनों से शतक से चूक गए। 8 जनवरी को खेले गए मैच में वो सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 42 रन पर आउट हुए लेकिन बुधवार को उन्होंने ब्रिसबेन के खिलाफ शतक जमा ही दिया। डार्सी शॉर्ट की इस गजब की फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें मिल सकता है।