×

BBL 2018-19: पेसर क्रिस जॉर्डन सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगे

जॉर्डन इससे पहले इस टी-20 लीग में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 8, 2018 6:22 PM IST

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ऑस्‍ट्रेलिया की आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर टीम की ओर से खेलेंगे।

सिडनी थंडर्स टीम पिछले सीजन 10 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई थी। वो नॉकआउट में पहुंचने में असफल रही थी। जॉर्डन इससे पहले एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से खेल चुके हैं।

30 साल का ये इंग्लिश तेज गेंदबाज अफगानिस्‍तान के प्रतिभावान स्पिनर राशिद खान के साथ एक ही टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए नजर आएगा। वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इसी टीम के लिए अगले सीजन में उतरेंगे।

आर्चर और जॉर्डन इंग्‍लैंड की घरेलू क्रिकेट ससेक्‍स शार्क्‍स की ओर से एक साथ खेल चुके हैं। जॉर्डन के पास इंग्‍लैंड के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का भी काफी अनुभव है। उन्‍होंने 8 टेस्‍ट और 31 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

जॉर्डन ने 35 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। इंग्‍लैंड के जॉर्डन निचले क्रम में ताबड़तोड़ रन बनाने में भी माहिर हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबे में खेला था।

TRENDING NOW

जॉर्डन ने इस मैच में 29 रन देकर कई अहम विकेट भी लिए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्‍लैंड की टीम इस मैच को 30 रन से जीतने में सफल रही थी।