×

BBL 2019-20 में आज होगा महा मुकाबला; एबी डिविलियर्स से होगी स्टीव स्मिथ की टक्कर

बिग बैश लीग 2019-20 में आज ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 23, 2020 10:37 AM IST

भारत दौरे पर वनडे सीरीज खेलकर स्वेदश लौटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने आज एक दूसरे के खिलाफ बिग बैश लीग खेलने उतरेंगे। आज द गाबा, ब्रिसबेन में घरेलू टीम ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने वाले मैच में स्मिथ का सामना ने केवल साथी खिलाड़ी लाबुशाने बल्कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स से भी होगा।

बीबीएल के 49वें लीग मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि इस मैच में स्मिथ, लाबुशाने, डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी मुकाबला करते दिखेंगे। भारत दौरे से लौटकर लाबुशाने डिविलयर्स के साथ, जो कि अपना पहला बीबीएल टूर्नामेंट खेल रहे हैं, ब्रिसबेन हीट स्क्वाड से जुड़ गए हैं। गौरतलब है कि लाबुशाने को खिलाना ब्रिसबेन टीम की शुरुआती योजनाओं का हिस्सा नहीं था लेकिन भारत दौरे पर वनडे डेब्यू में किए शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

दूसरी ओर स्मिथ छह साल के लंबे अंतर के बाद बीबीएल टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त रहने की वजह से स्मिथ काफी समय तक इस टी20 टूर्नामेंट से दूर रहे और फिर बॉल टैंपरिंग मामले में लगे बैन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ही दूर कर दिया। लेकिन अब वो इस घरेलू टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं, स्मिथ की कोशिश होगी कि इस वापसी को यादगार बनाया जाए।

पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने से पहले मुस्ताफिजुर ने ट्वीट कर मांगी फैंस की हुआ

ब्रिस्बेन हीट स्क्वाड: सैम हैज़लेट, क्रिस लिन (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, एबी डिविलियर्स, जो बर्न्स, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, जेम्स पैटिनसन, बेन बेटलिन, मुजीब उर रहमान, मिशेल स्वेपसन, मैट रेनशॉ, जोश लालोर।

TRENDING NOW

सिडनी सिक्सर्स स्क्वाड: जोश फिलिप (विकेटकीपर), डैनियल ह्यूजेस, जेम्स विंस, स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, टॉम कर्रन, बेन ड्वार्शियुस, नाथन लियोन, स्टीव ओकीफे, जैक्सन बर्ड, लॉयड पोप, बेन मैनेंटी