×

BBL: मेलबर्न स्टार्स से जुड़े दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन

दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 9, 2019 7:33 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स से करार किया।

स्टेन ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। वो अब भी दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर क्रिकेट का हिस्सा हैं। चयनकर्ताओं ने चिकित्सीय कारणों से उन्हें भारत के दौरे पर गयी टीम में शामिल नहीं किया था।

वो आस्ट्रेलियाई टी20 लीग में अपने डेब्यू सीजन में छह मैच खेलेंगे। स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘ये ऐसी चीज है जो मैं कुछ समय से करना चाहता था। दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मेरे लिए कुछ समय निकल गया।’’

विजयदशमी के दिन पुणे पहुंची विराट की सेना, 10 अक्‍टूबर को है मुकाबला

TRENDING NOW

इस तरह वह बीबीएल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के अन्य खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और क्रिस मॉरिस से जुड़ गए हैं। डिविलियर्स ब्रिसबेन हीट जबकि मॉरिस सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे।