×

AUS vs PAK: शर्मनाक हार के बाद कंगारूओं को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर टी20 सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 10, 2024 8:02 PM IST

Cooper Connolly Ruled out From T20I Series: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कूपर कोनोली बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

कोनोली को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हसनैन की गेंद को पुल करने की कोशिश करते समय दस्ताने पर चोट लग गई. एक और गेंद का सामना करने के बाद कोनोली काफी तकलीफ में दिखे. फीजियो के साथ बातचीत के बाद उन्‍होंने मैदान छोड़ दिया और फ‍िर स्‍कैन में उनकी चोट का खुलासा हुआ.

कोनोली का हाथ हुआ फ्रैक्चर

स्कैन करवाने के बाद कोनोली पर्थ स्टेडियम वापस आए और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई डगआउट में बैठे देखा गया, जबकि पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल करके सीरीज 2-1 से जीत ली. यह परिणाम 22 वर्षों में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर पहली सीरीज जीत भी है.

मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से बयान दिया गया कि कोनोली के बायें हाथ में फ़्रैक्‍चर है. वह सोमवार को पर्थ में एक स्‍पेशलिस्‍ट से मिलेंगे. टी20 सीरीज में उनकी जगह किसे लिया जाएगा इसकी घोषणा जल्‍द होगी.

TRENDING NOW

कोनोली ने सितंबर में यूके के दौरे पर डेब्‍यू किया था, जहां उन्‍होंने स्‍कॉटलैंड और इंग्‍लैंड के ख‍िलाफ दो टी20 खेले थे, लेकिन उन्‍होंने बल्‍लेबाजी नहीं की और पांच ओवर किए जिसमें उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला. मैके में हुए पहले अनऑफिसियल टेस्ट टेस्‍ट में वह इंडिया ए के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया ए के लिए खेले थे, जहां उन्‍होंने पहली पारी में 37 रन बनाए थे.