×

IPL 2023: CSK को बड़ा झटका, प्लेऑफ में टीम का हिस्सा नहीं होगा स्टार ऑलराउंडर

बेन स्टोक्स को हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. वह चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 15, 2023 10:44 PM IST

नई दिल्ली. आईपीएल प्लेऑफ से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है. फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अंतिम लीग मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे, ताकि उन्हें अगले महीने से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिसंबर 2022 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह चेन्नई की तरफ से केवल दो मैचों में खेल पाए जिसमें उन्होंने सात और आठ रन बनाए, उन्होंने केवल एक ओवर किया जिसमें 18 रन दिए.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स शनिवार की शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अंतिम लीग मैच के बाद ब्रिटेन लौट जाएंगे, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी. इंग्लैड के लिए यह सीरीज काफी अहम है, ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स को तैयारियों के लिए समय की जरुरत है.

इंग्लैंड एशेज की तैयारियों के सिलसिले में एक जून से आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगा. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ मैच में बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर सकेंगे या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

चेन्नई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ की रेस में शामिल है, मगर टीम का प्लेऑफ खेलना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले पर निर्भर करेगा. 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला होना है, चेन्नई की टीम वह मुकाबला जीतती है तो वह प्लेऑफ में चली जाएगी.

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक कुल 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम को 10 टेस्ट में जीत मिली है, इंग्लैंड की टीम स्टोक्स की कप्तानी में सिर्फ एक मुकाबला हारी है. अगस्त 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा