×

ENG vs IND: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की अपडेट फैंस को कर सकती है निराश

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के आगाज से पहले बड़ा झटका लग सकता है. टीम के स्टार गेंदबाज इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 27, 2025 3:26 PM IST

Bad News For Indian Team: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. पहले मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी भारतीय टीम 371 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई. अब इस टेस्ट मैच में मिली हार के बाद और दूसरे मैच के शुरुआत से पहले भारत के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है.

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2 जुलाई से होने वाले एजबेस्टन टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. अगर बुमराह बाहर हो गए तो भारत की चिंता काफी बढ़ जाएगी.

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम इंग्लैंड में लंबे दौरे पर गई है. इस दौरे की शुरुआत होने और पहले टेस्ट के ठीक बाद भारत के सामने संकट खड़ा हो गया है. जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की वजह वर्कलोड मैनेजमेंट हो सकता है. बुमराह के बाहर होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण पर काफी प्रभाव पड़ेगा. बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच में पंजा खोलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में उनके बाहर होने से तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो जाएगी.

जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही यह बताया गया था कि वह सीरीज के दौरान सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि फैंस को भरोसा है कि जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि टीम मैनेजमेंट इसे लेकर क्या फैसला करने वाली है इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

TRENDING NOW

कौन लेगा बुमराह की जगह?

भारतीय टीम के लिए बड़ा सवाल यह है कि जसप्रीत अगर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह टीम में कौन ले सकता है. सबसे पहला नाम जो सामने आ रहा है वह अर्शदीप सिंह का है. अर्शदीप सिंह दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह की जगह लेते हुए नजर आ सकते हैं. आकाशदीप बुमराह की जगह स्क्वॉड में शामिल होने के बड़े दावेदार में से एक हैं.