×

MI vs LSG: ऋषभ पंत को लगा दोहरा झटका, पहले टीम को मिली हार अब उनपर हुई यह बड़ी कार्रवाई

लखनऊ सुपर जांयट्स को मिली हार के बाद ऋषभ पंत के लिए एक और बड़ा झटका लगा है. पंत पर बड़ा जुर्माना लगा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 27, 2025 10:59 PM IST

Rishabh Pant Fined For Slow Over Rate: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम की 54 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित उनकी टीम का सत्र का दूसरा उल्लघंन था तो पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. ’’ इसमें कहा गया, ‘‘इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित अंतिम एकादश के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया जाएगा. ’’

टीम को मिली करारी हार

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मुंबई के खिलाफ 54 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की टीम शुरुआत से मैच में पिछड़ी नजर आई. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रन ठोक दिए थे. मुंबई की ओर से रायन रिकल्टन ने तूफानी 58 और सूर्यकुमार यादव ने 54 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इन दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

TRENDING NOW

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कहर बरपाया. जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 22 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में लखनऊ के खिलाफ 1 ओवर में 3 बल्लेबाजों का भी शिकार किया. अपने इस कमाल के प्रदर्शन के दमपर वह अब मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल 2025 में कमबैक के बाद लगातार पांचवीं जीत है. मुंबई अब अपने जत के इस लय को बरकरार रखना चाहेगी और जल्द से जल्द प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी.