×

दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज Champions Trophy से बाहर

दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 15, 2025 10:28 PM IST

Anrich Nortje Ruled out From Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब चंद दिन ही रह गए हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई है. टूर्नामेंट की हो रही तैयारियों के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है.

अफ्रीका टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. नॉर्खिया ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से बल्कि एसए20 क्रिकेट लीग से भी बाहर हो चुके हैं. नॉर्खिया के इन टूर्नामेंट्स से बाहर होने की वजह उनकी चोट है.

क्यों बाहर हुए एनरिक नॉर्खिया

एनरिक नॉर्खिया के बाहर होने की वजह उनकी पीठ की इंजरी है. नॉर्खिया इसी इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए हैं. यह पहली बार नहीं है जब दक्षिण अफ्रीका का यह स्टार तेज गेंदबाज चोट की वजह से टीम से बाहर हुआ है.
अपने करियर में उन्हें अब तक कई बार इंजरी से परेशान रहना पड़ा है. चोट की वजह से वह कई मौके पर अफ्रीकी टीम से बाहर हुए हैं. नॉर्खिया का चयन हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गया था. वह पिछले साल जून महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. उनके चयन के बाद सबको यही लगा था कि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और अपनी तेज तर्रार गेंद से चैंपियंस ट्रॉफी में विरोधी टीम को काफी परेशान करेंगे.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

एनरिक नॉर्खिया के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब माना जा रहा है कि गेराल्ड कोएट्जी को अफ्रीका टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल कर लिा जाएगा. कोएत्जे ने अफ्रीका के लिए पिछले कुछ समय में कई शानदार प्रदर्शन किया था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कोएत्जे के प्रदर्शन से कई दिग्गज प्रभावित हुए थे. ऐसे में नॉर्खिया के जगह उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड

टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मूल्डर, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डर दुसां, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रेयान रिकल्टन.