This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कप्तानी करते हुए पहले मैच में शुभमन गिल से हो गई बड़ी गलती, ICC ले सकता है बड़ा एक्शन
भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बड़ी गलती कर दी है. उनकी गलती पर आईसीसी बड़ा एक्शन ले सकती है.
Written by Saurav Kumar
Published: Jun 20, 2025, 10:11 PM (IST)
Edited: Jun 20, 2025, 10:11 PM (IST)

Shubman Gill in Big Trouble: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. यह भारतीय टीम के युवा सितारे शुभमन गिल के लिए बतौर टेस्ट कप्तान पहला मुकाबला था. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
हालांकि बतौर कप्तान जब शुभमन गिल पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो उनसे बड़ी गलती हो गई. दरअसल, गिल इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान काले रंग के मोजे पहनकर मैदान पर आए. गिल को काले मोजे में देख ब्रिटिश बॉडकास्टर्स ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है.
गिल के मोजे ने मचाया बवाल
शुभमन गिल आज भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. गिल मैदान पर उस वक्त उतरे जब साई सुदर्शन अपने डेब्यू मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद मैदान पर जब गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मोर्चा संभाला तब सबकी नजरें उनके मोजे पर गई. गिल इस मुकाबले में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. हालांकि ब्रिटिश बॉडकास्टर ने शुरुआत से उनके मोजे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.
इस पर सवाल उठाते हुए स्काई स्पोर्ट्स ने गिल के मोजे की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की. पोस्ट में स्काई स्पोर्ट्स ने यह सवाल करते हुए पूछा कि ”आपमें कितने लोगों पर काले मोजे पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया है?’ स्काई स्पोर्ट्स के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
How many of you have been fined for wearing black socks before? 😅 pic.twitter.com/CMf1BN8lG0
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 20, 2025TRENDING NOW
क्या कहते हैं आईसीसी के नियम
आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन 2024 के अनुसार कोई भी बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट मे सफेद, क्रीम या ग्रे कलर के मोजे पहनकर मैदान पर बल्लेबाजी कर सकता है. लेकिन काले रंग के मोजे नहीं पहन सकता है. ऐसे में गिल ने अपनी कप्तानी डेब्यू में ही बड़ी गलती कर दी है अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी गिल के इस भूल पर एक्शन लेगी या उन्हें छोड़ दिया जाएगा. गिल फिलहाल शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वह 93 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.