×

IPL 2025 के शेड्यूल में आया बड़ा बदलाव, कोलकाता में नहीं होगा KKR का ये बड़ा मुकाबला

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव आया है. इस सीजन में केकेआर का एक मुकाबले का वेन्यू बदल गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 20, 2025 7:46 PM IST

IPL 2025 Schedule Changed: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इसके आगाज के लिए सब तैयारियां हो चुकी है. हालांकि इसके आगाज से पहले ही शेड्यूल में बड़ा बदलाव आ गया है. दरअसल, पिछले बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है.

केकेआर और लखनऊ के बीच 6 अप्रैल को मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होना था. अब यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में नहीं खेला जाएगा. इस मैच का वेन्यू बदल दिया गया है.

कोलकाता में नहीं होगा मुकाबला

आईपीएल के इस मुकाबले का वेन्यू बदलने का बड़ा कारण रामनवमी का त्योहार है. दरअसल, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को देते हुए बताया कि वह इस मुकाबले में रामनवमी त्योहार की वजह से सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम नहीं कर पाएंगे. इसी कारण इस मुकाबले को कोलकाता के ईडन गार्डन्स से गुवाहटी शिफ्ट किया जा रहा है. कोलकाता पुलिस के अनुरोध के बाद बीसीसीआई ने वेन्यू बदलने के फैसले पर अपनी मुहर भी लगा दी है.

TRENDING NOW

पिछले सीजन भी बदला था केकेआर का शेड्यूल

यह पहली बार नहीं है जब रामनवमी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच शेड्यूल में कुछ बदलाव आया है. आईपीएल 2024 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के शेड्यूल में बदलाव आया था. पिछले सीजन में केकेआर का मुकाबला 17 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना था पर रामनवमी की वजह से इस मुकाबले को 16 अप्रैल को खेलना पड़ा था. तारीख के बदलाव की वजह से दो और मुकाबले की तारीख को भी बदलना पड़ा था.