×

महेंद्र सिंह धोनी से मिलने पहुंचे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, ये है कारण

महेंद्र सिंह धोनी टेस्‍ट क्रिकेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं। वो फिलहाल दिल्‍ली में हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - August 6, 2018 6:12 PM IST

भारतीय टीम इस वक्‍त इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। बर्मिंघम में खेला गए पहले मुकाबले में विराट कोहली की सेना को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम अब नौ अगस्‍त से लॉर्ड्स में इंग्‍लैंड के खिलाफ उतरेगी। टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी साल 2014 में ही टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, जिसके कारण वो इस वक्‍त टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। वो इस वक्‍त दिल्‍ली में है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/smriti-mandhana-smashes-one-more-fifty-in-womens-super-league-732889″][/link-to-post]

कैप्‍टन कूल के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से मिले। अमित शाह रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी के साथ महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के लिए पहुंचे। आम चुनाव को अब 10 महीने का वक्‍त बचा है। अमित शाह पार्टी के जन संपर्क मुहिम के तहत अपने क्षेत्र में अच्‍छा काम कर चुके देश दिग्‍गजों से मिल रहे हैं।

पार्टी का लक्ष्‍य भारत की नामचीन हस्तियों को बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कामों की जानकारी देना ही। इसी कड़ी में एमएस धोनी से रविवार को अमित शाह की मुलाकात हुई। बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि देश भर में उनका करीब चार हजार नामचीन हस्तियों से मिलने का लक्ष्‍य है। अमित शाह खुद भी देश के करीब 25 जाने माने चहरों से मिलकर उन्‍हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने वाले हैं।