×

कार्लोस ब्रेथवेट बोले-नस्लवाद से लड़ने के लिए कानून में बदलाव जरूरी

 इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि उनकी टीम के खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज स्क्वाड की तरह आगामी टेस्ट सीरीज में ब्लैक लाइव्स मैटर के लोगो वाली जर्सी पहनेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 3, 2020 8:38 AM IST

वेस्टइंडीज के स्टारर ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट का मानना है कि खेल में नस्लवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का एक घुटने के बल झुकना ‘दिखावटी’ है और नस्ली भेदभाव से निपटने के लिए कानून में बदलाव की जरूरत है।

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’अभियान से एकजुटता दिखाने के लिए एक घुटने के बल झुकना लोकप्रिय संकेत बन गया है। अमेरिका में पुलिस के हाथों जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद यह अभियान जोर पकड़ रहा है।

बीबीसी ने ब्रेथवेट के हवाले से कहा, ‘घुटने के बल झुकना या बैज पहनना पर्याप्त नहीं है, मानसिकता में बदलाव करना होगा।’निहत्थे अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की उस समय मौत हो गई थी जब एक पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उसका गला दबा दिया था। उसकी मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ अभियान ने जोर पकड़ा और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर इस अभियान के समर्थन में एक घुटने के बल झुके।

वेस्टइंडीज के साथ इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी #BlackLivesMatters के लोगो वाली जर्सी पहनेंगे

ब्रेथवेट ने कहा, ‘मेरे लिए यह दिखावटी है। सबसे बड़ा बदलाव कानूनी तौर पर करने की जरूरत है और हमारे समाज की मानसिकता बदलनी होगी।’

उधर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि उनकी टीम के खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज स्क्वाड की तरह आगामी टेस्ट सीरीज में ब्लैक लाइव्स मैटर के लोगो वाली जर्सी पहनेंगे। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू होनी है।

पिछले 70 सालों में केवल द्रविड़ पहुंच पाए हैं वीक्स के रिकार्ड के करीब

TRENDING NOW

बोर्ड ने कप्तान जो रूट और सभी खिलाड़ियों की सहमति के बाद ये फैसला लिया। रूट पहले टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं होंगे, इस दौरान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे।