×

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी से जुड़ा यह खूंखार गेंदबाज, टीम को दिलाएगा पहला खिताब

आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले आरसीबी के साथ खूंखार तेज गेंदबाज जुड़ गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 26, 2025 5:26 PM IST

Star Bowler Join RCB: जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी आईपीएल 2025 प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम का हिस्सा बन चुके हैं. मुजरबानी को आरसीबी ने लुंगी एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था. एनगिडी दक्षिण अफ्रीकी पेसर हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले अपनी तैयारियों के लिए प्रोटियाज टीम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. जिम्बाब्वे के मुजरबानी को आरसीबी ने 75 लाख रुपये में साइन किया है.

मुजरबानी शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के ऐतिहासिक टेस्ट का हिस्सा थे, जिसे मेहमान टीम ने एक पारी और 75 रन से गंवा दिया था. इस मैच में मुजरबानी 3-143 के आंकड़ों के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

आरसीबी के साथ जुड़े मुजरबानी

28 वर्षीय यह खिलाड़ी मंगलवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के अंतिम लीग चरण के खेल के लिए उपलब्ध रहेगा. उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के लिए 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने 13 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है.

मुजरबानी ने अभी तक आईपीएल मैच में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन इससे पहले वे एलएसजी के लिए नेट बॉलर के रूप में काम कर चुके हैं. जब आरसीबी के मौजूदा हेड कोच एंडी फ्लावर पूर्व के कोचिंग सेटअप का हिस्सा थे. दोनों ने पीएसएल में मुल्तान सुल्तान्स और आईएलटी20 में गल्फ जायंट्स में भी साथ काम किया है. वहीं, रविवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल हो गए, ताकि नॉकआउट चरणों के लिए उनकी गेंदबाजी को और मजबूत किया जा सके.

TRENDING NOW

इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हेजलवुड ने सिर्फ 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, वे 27 अप्रैल से ही खेल से बाहर थे. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बाद आईपीएल के कुछ दिनों के निलंबन के दौरान वे ऑस्ट्रेलिया लौट आए थे. उन्होंने घर पर ही रिहैब पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी के हिस्से के रूप में ब्रिसबेन में ट्रेनिंग फिर से शुरू की. इसके बाद वह अब आरसीबी टीम के साथ वापस आ गए हैं. लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ जीत के साथ आरसीबी शीर्ष दो में बने रहना चाहेगी. हालांकि, हार उन्हें तीसरे या चौथे स्थान पर धकेल सकती है.