×

BGT: कब और कितने बजे से शुरू होगा पर्थ टेस्ट? जानिए हर सेशन की पूरी टाइमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. इस मैच से पहले यहां जानिए हर सेशन की क्या रहेगी टाइमिंग.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 20, 2024 8:59 PM IST

Perth Test Time-Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होनी है. इस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत पर्थ से होगी. टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट की शुरुआत होगी.

इसकी शुरुआत से पहले हम आपको आज पर्थ टेस्ट भारत में आप कितने बजे से देख सकते हैं और इसका हर सेशन कब से कितने बजे तक चलेगा इसकी पूरी जानकारी डिटेल में देंगे.

कितने बजे से शुरू होगा पर्थ टेस्ट ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट की शुरुआत 22 नवंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट से होगी. ऐसे में फैंस को इस दिन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिलेगी.

यहां जानिए हर सेशन की टाइमिंग

पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का पहला सेशन भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट से खेली जाएगी. पहले सेशन का खेल सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक चलेगा. इसके बाद मैच में 40 मिनट का ब्रेक होगा.

ब्रेक के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेशन का खेल सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी. दूसरा सेशन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक चलेगा. इस सेशन के बाद 20 मिनट का ब्रेक होगा और दोनों टीमें दिन के आखिरी सेशन के लिए भारतीय समयानुसार दोपहरा 12 बजकर 50 मिनट से उतरेंगे. दोनों टीमों के बीच आखिरी सेशन दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक खेला जाएगा. ऐसे में आप यहां हर सेशन की टाइमिंग को ध्यान से देख लें और मैच के दिन धमाकेदार भिड़ंत को देखने में देर ना हो जाए.

TRENDING NOW

बॉर्डर-गावस्कर के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.