×

ऑलराउंडर मैक्‍सवेल को टेस्‍ट टीम से बाहर किए जाने से हॉज हैरान

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने हॉज को सिर्फ 6 टेस्‍ट में खेलने का मौका मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 14, 2018, 03:30 PM (IST)
Edited: Sep 14, 2018, 03:33 PM (IST)

पाकिस्‍तान के खिलाफ चुनी गई टेस्‍ट टीम से ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल को ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से बाहर किए जाने पर पूर्व बल्‍लेबाज ब्रैड हॉज हैरान हैं।

ऑस्‍ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट के दौरे के लिए टीम में 5 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने कभी टेस्ट नहीं खेला है।

मैक्सवेल को टीम में जगह नहीं दी गई है जबकि वह तेजी से रन बनाने के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। हॉज के अलावा दिग्‍गज रिकी पोंटिंग और पूर्व कोच डेरेन लेहमन भी इस स्‍टार ऑलराउंडर को टेस्‍ट टीम में शामिल नहीं करने से निराश हैं।

हॉज ने मैक्‍यूरी स्‍पोट् र्स रेडियो को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘ मैक्‍सवेल को टीम से बाहर करना निराशाजनक है। दुर्भाग्‍यवश उन्‍हें संभवत: मौके नहीं मिले। वो ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्‍हें आप अपनी टीम में देखना चाहते हैं। वो बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं।’

हॉज को भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में जितने मौके मिलने चाहिए थे उतने मिले नहीं। उन्‍हें 6 टेस्‍ट मैचों में लगभग 56 की औसत से 503 रन बनाने के बावजूद भी ज्‍यादा मौके नहीं मिले।

TRENDING NOW

पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि 29 साल के इस खिलाड़ी को दावेदारी जताने के लिए लगातार बड़े स्कोर बनाने होंगे लेकिन पोंटिंग ने सवाल उठाया कि ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे के दौरान उन्हें ऐसा करने का मौका क्यों नहीं दिया गया।