×

क्रिकेट में आक्रामकता सही है, हम रोबोट नहीं चाहते हैं: ब्रेट ली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने खिलाड़ियों के मैदान पर भावना और आक्रामकता दिखाने का समर्थन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 19, 2018 6:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि भावनाएं और आक्रामकता खेल का हिस्सा हैं और वो मैदान पर रोबोट को क्रिकेट खेलते नहीं देखना चाहते हैं। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को सलाहा दी कि वो अपने व्यवहार से ‘सीमा नहीं लांघे’। ऑस्ट्रेलिया का हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरा मैदान पर झड़प के कारण भी चर्चा में रहा है। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ कंधा टकराने के कारण दो मैच का बैन लगा है। रबाडा ने इसके खिलाफ अपील की है और उन्हें केप टाउन टेस्ट खेलने की उम्मीद है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-dinesh-karthik-is-ready-for-every-situation-694081″][/link-to-post]

ली ने कहा कि नियंत्रित आक्रामकता खेल के लिए अच्छी होती है। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में ट्राई टी20 फाइनल के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईमानदारी के साथ यही कहना चाहूंगा कि हम मैदान पर रोबोट नहीं चाहते हैं।’’
ली ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हर एक चीज की एक सीमा होती है जिसे खिलाड़ियों को नहीं लांघना चाहिए। आप किसी पर नस्लीय टिप्पणी नहीं करें, आप किसी के खिलाफ ऐसे अपशब्दों का उपयोग नहीं करें जो उसे सुनने वाले बच्चों को परेशान कर सकते हों। इसके अलावा आपको कड़ी क्रिकेट खेलनी होगी।’’

TRENDING NOW

दरअसल हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिली हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने डेविड वॉर्नर की पत्नी पर निजी टिप्पणी की थी। जिसके बाद वॉर्नर काफी भड़क गए थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रबाडा ने वॉर्नर को आक्रामक सेंड ऑफ किया था। वही निदाहास ट्रॉफी के छठें टी20 मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों के बीच भी झड़प देखने को मिली थी। आईसीसी ने सभी मामलों पर गौर किया है और खिलाड़ियों पर जरूरी सजा और जुर्माना लगाया है।