×

ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी- इंग्लैंड जीतेगा एशेज

विंडीज दिग्गज ने ये भी कहा कि जो रूट एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 2, 2019 11:58 AM IST

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि विश्व कप विजेता इंग्लैंड ही इस बार प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का खिताब जीतेगी। लारा ने ये भी भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे।

लारा ने गुरुवार को ट्वीट किया, “एशेज 2019 के लिए मेरी भविष्यवाणी, विजेता: इंग्लैंड, सबसे अधिक रन: जो रूट; सबसे अधिक विकेट: क्रिस वोक्स।”

गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाए। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की और 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

एक समय क्रिकेट के लिए प्यार खो दिया था: स्टीव स्मिथ

TRENDING NOW

वोक्स ने तीन विकेट चटकाए जबकि अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए थे।