×

स्मिथ और टॉम मूडी ने भी माना साई सुदर्शन का लोहा, बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आक्रामक शतक लगाकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार रहे बी साई सुदर्शन ने ग्रीम स्मिथ और टॉम मूडी जैसे धुरंधरों को प्रभावित किया है. तीसरे नंबर पर उतरने वाले सुदर्शन का शुक्रवार तक स्ट्राइक रेट 131.67 था लेकिन चेन्नई के खिलाफ पारी की शुरूआत करते हुए उन्होंने 201.96...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 11, 2024 1:55 PM IST

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आक्रामक शतक लगाकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार रहे बी साई सुदर्शन ने ग्रीम स्मिथ और टॉम मूडी जैसे धुरंधरों को प्रभावित किया है. तीसरे नंबर पर उतरने वाले सुदर्शन का शुक्रवार तक स्ट्राइक रेट 131.67 था लेकिन चेन्नई के खिलाफ पारी की शुरूआत करते हुए उन्होंने 201.96 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंद में 103 रन बनाए. स्मिथ ने कहा, ‘‘सुदर्शन इस सत्र में गुजरात के लिये सबसे ज्यादा रन बना चुका है. सबसे तेजी से आईपीएल में 1000 रन पूरे किये हैं. उसके बारे में और बात होनी चाहिए. ’’

गिल और सुदर्शन की साझेदारी रही कमाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला और मशहूर कोच रहे टॉम मूडी ने कहा,‘‘उसे बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है. वह दबाव में इतना शांत रहता है. उसके पास सही समय पर हमेशा सही जवाब होते हैं. उसे पता है कि कब आक्रामक खेलना है और वह खेल की रफ्तार बनाये रखता है.’’ उन्होंने शुभमन गिल और सुदर्शन के बीच 210 रन की साझेदारी के बारे में कहा, ‘‘यह असाधारण थी. दोनों ने एक दूसरे के साथ पूरे तालमेल के साथ खेला.’’

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और बी साइ सुदर्शन की बेहतरीन पारियों ने उनकी टीम की रणनीति को नाकाम कर दिया. गिल के 55 गेंद में 104 रन और सुदर्शन के 51 गेंद में 103 रन की मदद से गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाये । जवाब में चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी. गुजरात अब आठवें और चेन्नई चौथे स्थान पर है.