×

डरहम क्लब के कप्तान बने कैमरून बैनक्रॉफ्ट

5 अप्रैल को पहला काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेगी डरहम, 11 अप्रैल को क्लब से जुड़ेंगे बैनक्रॉफ्ट।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 22, 2019 1:30 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को मौजूदा काउंटी सीजन के लिए डरहम क्लब का कप्तान नियुक्त किया गया है। बैनक्रॉफ्ट काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वनडे-कप के दौरान डरहम क्लब की कप्तानी करेंगे।

बॉल टैंपरिंग मामले में 9 महीने के लिए बैन हुए बैनक्रॉफ्ट को कप्तानी की जिम्मेदारी देना बेहद विवादास्पद फैसला है। बैन खत्म होने के बाद बैनक्रॉफ्ट ने बिग बैश लीग के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने फरवरी में न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला था।

ये भी पढ़ें: क्या कहता है CSK और RCB के बीच हुए IPL मुकाबलों का रिकॉर्ड

बैनक्रॉफ्ट का आखिरी लक्ष्य राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का ही है। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम को अब भी एक स्थाई सलामी जोड़ी का इंतजार है, ऐसे में काउंटी क्रिकेट में बैनक्रॉफ्ट का अच्छा प्रदर्शन उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दिला सकता है।

डरहम क्लब 5 अप्रैल को डर्बीशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू का पहला मैच डर्बी में खेलेगा जो कि 8 अप्रैल तक चलेगा। हालांकि ये ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज 11 अप्रैल को डरहम टीम के साथ जुड़ेगा। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैनक्रॉफ्ट को पर्थ में रुकना होगा और इस वजह से वो डरहम टीम का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। पहले मैच में डरहम टीम की कप्तानी एलेक्स लीस करेंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

TRENDING NOW

डरहम क्लब इस खबर से काफी नाखुश था और डरहम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम बोस्टॉक ने डिनर के लिए मैच ना खेलने के फैसले को हास्‍‍‍‍यास्‍‍‍‍पद कहा था। इसके बावजूद क्लब ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है। डरहम क्रिकेट के लीड हाई परफॉर्मेंस कोच, जेम्स फ्रैंकलिन ने कहा: “हम सीजन के लिए कैमरून के साथ जुड़कर काफी खुश हैं और हमें विश्वास है कि उनके पास इस रोमांचक युवा डरहम ड्रेसिंग रूम का नेतृत्व करने के सभी गुण हैं।