×

यॉर्कर पर महारथ हासिल करने के लिए लगातार अभ्यास जरूरी: जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 3, 2019 12:47 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को हुए विश्व कप के मैच में मिली 28 रनों की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाते हुए कुल चार विकेट लिए। बुमराह ने मुकाबले में अपने यॉर्कर का भी इस्तेमाल किया और मैच के बाद कहा कि इस कला पर महारत हासिल नहीं की जा सकती और आपको लगातार काम करना होगा।

मैच के बाद बुमराह ने कहा, “बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। मैं हमेशा यही कहता हूं। मैं जब भी नेट में अभ्यास करता हूं तो मैं हर स्थिति के लिए तैयारी करता हूं चाहे वो नई गेंद हो या पुरानी या डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना हो। मैं नेट में हर चीज के लिए तैयारी करता हूं और मैच में मुझे अपना दिमाग साफ रखते हुए उन चीजों को अमल में लाना होता है। अगर मेहनत की गई हो तो मैच में उन चीजों का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।”

विराट कोहली ने माना-पांच गेंदबाजों को खिलाना खतरे से भरा दांव था

बुमराह ने कहा, “तैयारी ही सब कुछ है। आप जितनी ज्यादा तैयारी करते हैं यॉर्कर डालने में उतने ही अच्छे होते हैं। आप इसमें महारत हासिल नहीं कर सकते। आप इसमें लगातार बेहतर होने की कोशिश करते हैं, आपको इसे दोहराना होता है। यह किसी अन्य गेंद की तरह ही है, जैसे कि आपने बहुत लेंथ गेंद डाली हो। इसलिए आप लगातार अभ्यास करते हैं और मैच में उसे दोहराने का प्रयास करते हैं।”

TRENDING NOW

टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।