Advertisement
CPL 2020: राशिद खान के 'Hockey Flick' छक्के का Video वायरल, बने जीत के हीरो
सेंट किट्स टीम ने टॉस जीतकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर जेसर होल्डर (Jason Holder) की अगुआई वाली बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) को 6 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 (Caribbean Premier League 2020) में जीत से शुरुआत की है.
बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए
ब्रायन लारा अकादमी (Brian Lara Academy) में मंगलवार को खेले गए सीपीएल 2020 (CPL 2020) के दूसरे मुकाबले में सेंट किट्स टीम ने टॉस जीतकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बारबाडोस ने होल्डर के 38, काइल मायेर्स के 37, मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) के 20 और राशिद खान के एक छक्के की मदद से बनाए गए नाबाद 26 रन की बदौलत 9 विकेट पर 153 रन बनाए. सेंट किट्स की ओर से पेसर सोहेल तनवीर, शेल्डन कोट्रेल और कप्तान रेड एमिरिट्स ने 2-2 विकेट चटकाए.
राशिद खान के छक्के वाला वीडियो वायरल
राशिद खान ने अपनी पारी के दौरान जो एक छक्का लगाया उसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने ये छक्का अजीबोगरीब तरीके से लगाया. राशिद ने खड़े-खड़े बल्ला घुमाया और लेग साइड पर शानदार छक्का जड़ दिया. राशिद ने ये छक्का उस समय लगाया जब उनकी टीम बारबाडोस 116 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे राशिद ने पहली ही गेंद पर पेसर अल्जारी जोसफ (Alzarri Joseph) को 'हॉकी फ्लिक' (hockey flick) की तरह छक्का जड़ दिया . जोसफ की ऑफ साइड पर डाली गई बॉल को राशिद ने लेग साइड की ओर छक्के के लिए भेज दिया.
SHOT BOI! @rashidkhan_19 unleashes #cpl20 #BTvSKP #CricketPlayerLouder pic.twitter.com/37HrhiWDY2
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020
सेंट किट्स ने 147 रन बनाए
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स टीम 5 विकेट पर 147 रन ही बना सकी. उसकी ओर से जोशुआ डी सिल्वा ने सर्वाधिक नाबाद 41 रन की पारी खेली. बेन डंक ने 34 वहीं क्रिस लिन ने 19 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदिन ने 13 रन बनाए. ओपनर इविन लुइस 12 रन बनाकर आउट हुए.
बारबाडोस की ओर से राशिद खान और सैंटनर ने 2-2 विकेट चटकाए.
COMMENTS