×

WTC Final: इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट शतक और विकेट लेने वाले अफ्रीकी खिलाड़ी, दिग्गजों की लिस्ट में मार्करम की एंट्री

इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक और विकेट लेकर मार्करम ने इतिहास रच दिया है. मार्करम जैक कैलिस के खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 14, 2025 3:17 PM IST

Aiden Markram on WTC Final: दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना पहला डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने से महज 69 रन दूर है. यूं तो लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में 200 प्लस का टारगेट चेज करना आसान नहीं, लेकिन इस बार एडेन मार्करम के दम पर दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचने के करीब है.

एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में शतक जड़ा. बतौर सलामी बल्लेबाज मार्करम ने टीम को उस वक्त संभाला, जब महज नौ रन पर उसका पहला विकेट गिर चुका था.

कैलिस की लिस्ट में मार्करम की एंट्री

मार्करम इस शतकीय पारी के साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर एक ही टेस्ट में शतक जड़ने और विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा ये कारनामा ब्रूस मिशेल (द ओवल, 1935) और ग्रीम पोलक (ट्रेंट ब्रिज, 1965) कर चुके हैं. जैक्स कैलिस ने साल 1998 में ओल्ड ट्रैफर्ड और साल 2012 में द ओवल में ऐसा किया था.

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस खिताबी मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई. ब्यू वेबस्टर ने 72, जबकि स्टीव स्मिथ ने 66 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. विपक्षी टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके.

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 138 रन पर सिमट गई. इस पारी में टीम के लिए डेविड बेडिंघम ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कहर विपक्षी टीम पर जमकर बरपा और उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त थी. इस टीम ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए, जिसमें मिशेल स्टार्क ने 58 रन का योगदान दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया.

TRENDING NOW

लॉर्ड्स में टेस्ट इतिहास को देखते हुए ये टारगेट मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन एडेन मार्करम (नाबाद 102) और कप्तान टेंबा बावुमा (नाबाद 65) ने शतकीय साझेदारी करते हुए तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर ला दिया.