×

Jasprit Bumrah की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा हो जाएगा सबकुछ साफ

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 18, 2025 4:42 PM IST

Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ दिनों से अपने पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बुमराह की इंजरी के बाद भी उन्हें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. स्क्वॉड में शामिल किए जाने के बाद फैंस के मन बुमराह की इंजरी को लेकर ताजा जानकारी जानने की काफी इच्छा है.

स्क्वॉड के ऐलान के बाद ही बुमराह की इंजरी को लेकर बड़ी जानकारी भी सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज 2 फरवरी को फिर से अपनी चोट का स्कैन कराएंगे.

स्कैन के बाद बुमराह को लेकर स्पष्ट होंगी बातें

माना यही जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के 2 फरवरी को होने वाले दूसरे स्कैन के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएगी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ चयनकर्ता अजित अगरकर ने बुमराह को लेकर कुछ साफ जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह के चोट पर नजर रखे हुए हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले फिट हो पाते हैं या नहीं अभी यह कहा नहीं जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में बुमराह को आराम

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की इंजरी को देखते हुए उन्होंने 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में आराम दिया गया है. बुमराह की जगह पहले दो मैच में हर्षित राणा को मौका मिला है. अगर बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच तक पूरी तरह से फिट होने में कामयाब रहते हैं तो वह तीसरे वनडे से भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि बुमराह की इंजरी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाए और यह गेंदबाज भारत को आईसीसी का खिताब दिलाने में एक अहम भूमिका निभाए.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.