×

असलंका का शतक, तीक्षणा ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य रखा है, ऑस्ट्रेलिया की टीम 165 रन पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 12, 2025 6:47 PM IST

SL VS AUS 1st ODI: चरिथ असलंका के शतक के बाद महीश तीक्षणा की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 49 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. चरिथ असलंका को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य रखा है, ऑस्ट्रेलिया की टीम 165 रन पर ढेर हो गई.

चरिथ असलंका ने जड़ा शतक

श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 55 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर चरिथ असलंका और दुनिथ वेल्लालागे (30 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी (67) कर पारी को संभाला. वेल्लालागे के आउट होने के बाद हसरंगा और तीक्षणा भी जल्दी आउट हो गए. श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 135 था. नौवें विकेट के लिए चरिथ असलंका ने इसान मलिंगा (26 बॉल में 01 रन) के साथ 79 रन जोड़े. चरिथ असलंका ने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा और 127 रन (14 चौके, 05 छक्के) की पारी खेली, जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम 214 रन बना सकी. श्रीलंका की टीम ने 46 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई.

महीश तीक्षणा ने बरपाया कहर

215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले 10 ओवर में चार विकेट गंवा दिए. मैथ्यू शॉर्ट खाता भी नहीं खोल सके. जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने 02 रन और कूपर कोनोली ने 03 रन बनाए. स्टीव स्मिथ भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्नस लाबुशेन (15) ने भी निराश किया.

TRENDING NOW

एलेक्स कैरी (41) और आरोन हार्डी (32) ने पारी को संभाला, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके. सीन एबॉट और एडम जंपा ने 20-20 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा ने कहर बरपाया और 9.5 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट लिए. असिथा फर्नांडो ने दो विकेट अपने नाम किए. दुनिथ वेल्लालागे को दो भी सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया की टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई.