×

IPL 2024 : पंजाब के खिलाफ मैच से पहले की पत्रकारों से बात , बोले हमारे टीम में धोनी है

चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच एरिक सिमंस ने पंजाब किंग्स से मैच के पहले पत्रकारों से बात की और टीम से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए. चेन्नई और पंजाब के बीच ये सीजन का दूसरा मैच है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - May 5, 2024 2:20 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच एरिक सिमंस ने पंजाब किंग्स से मैच के पहले पत्रकारों से बात की और टीम से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए. चेन्नई और पंजाब के बीच ये सीजन का दूसरा मैच है. पहले मैच में चेन्न्ई की टीम को पंजाब ने उसके घर में ही उसे हार का स्वाद चखा दिया था. आज के मैच में चेन्नई के पास अपना हिसाब बराबर करने का काफी शानदार मौका है.

वही चेन्नई के लिए पंजाब के खिलाफ मैच में काफी मुश्किलें भी है. पंजाब के खिलाफ मैच से पहले मथीश और मुस्ताफिुजर अपने वतन वापस चले गए है तो वही दीपक और तुषार अपने चोट से जूझ रहे है. एरिक सिमंस ने पत्रकारों से बात करते हुए बोले की हमारी टीम ने उतार – चढ़ाव दोनों देख रखा है.

क्या बोले सहायक कोच

चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच एरिक सिमंस ने कहा की हमारी टीम आईपीएल की शुरुआत से खेल रही है. इस दौरान हमारी टीम ने कई उतार – चढ़ाव देखे है ये हमारे लिए कोई नई बात नही है. सिमंस ने कहा की हम दुनिया के सबसे बेहतरीन स्टेडियमों में से एक में मैच खेलने वाले है. दीपक चाहर और तुषार देशपांडे अपने चोट से बड़ी तेजी से रिकवर कर रहे है. कोच ने कहा की हमारी टीम में धोनी जैसा बड़ा खिलाड़ी है तो हमारी टीम के वापसी करने का माद्दा है. हम इस सीजन अपनी टीम में कई युवा खिलाड़ियो को भी मौका दे रहे है.

TRENDING NOW

कैसा रहा है सीजन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन की शुरुआत काफी शानदार थी. चेन्नई को शुरुआती 6 मैचों में 4 में जीत मिली थी तो वही केवल 2 में ही हार का सामना किया था. वही पिछले चार मैचों में चेन्नई की टीम को 4 मैचों में केवल 1 में ही जीत मिली है. टीम को इस सीजन काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले है . अब चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने 4 मैचों में कम से कम 3 जीत दर्ज करनी पड़ेगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय अंकतालिका में 5वें नंबर पर मौजूद हैं.