×

मौजूदा खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन ढूंढना होगा: कोच फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार दूसरा मैच हारने के बाद कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने कहा कि स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 26, 2020 1:41 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि उनकी टीम लाइन-अप को लेकर संघर्ष कर रही है और टीम के स्पिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशानियां और बढ़ गई हैं।

पूर्व कीवी दिग्गज फ्लेमिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में चेन्नई को मिली लगातार दूसरी बार के बाद के ये बयान दिया है। फ्लेंमिंग ने कहा कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) यूएई की धीमी पिचों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं।

कोच ने कहा, “ये चिंता का विषय है क्योंकि ये (स्पिन) सीएसके की बड़ी ताकत है। हमने पिछले 12 सालों में खेल की जो शैली तैयार की है वो स्पिन पर काफी हद तक निर्भर करती है।”

चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ मैच में चावला ने 33 रन देकर दो विकेट लिए थे, जबकि 44 रन देने वाले जडेजा को एक भी सफलता नहीं मिली। इससे पहले राजस्थान के खिलाफ मैच में चावला-जडेजा ने मिलकर 95 रन दिए थे।

केवल गेंदबाजी ही नहीं, फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर सीएसके टीम के किसी भी बल्लेबाज नहीं अभी तक खास प्रदर्शन नहीं किया है। धोनी खुद भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की वजह से आलोचना झेल रहे हैं।

TRENDING NOW

इस पर फ्लेमिंग ने कहा, “हम जो कर रहे हैं उसे लेकर थोड़ी स्पष्टता की जरूरत है और शायद हम शीर्ष क्रम से बड़े योगदान की कमी खल रही है। हम अपने पास मौजूद खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं। बार-बार क्रम बदलना हमारी शैली नहीं है।”