×

हमारे पास प्लान है, अगर आरसीबी की टीम... CSK के बॉलिंग कोच ब्रावो का बड़ा बयान

ब्रावो ने कहा, टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर की गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण है और ज्यादातर यह खेल का परिणाम तय करती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 17, 2024 11:03 PM IST

बेंगलुरु. आईपीएल 2024 में शनिवार को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच प्लेऑफ की चौथी टीम तय करेगी. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम लीग मुकाबले में गेंदबाजी की योजना बनाई है और अगर ‘विराट कोहली एंड कंपनी’ इनसे निपटने में विफल रहती है तो वे ‘अगले सत्र’ में प्लेऑफ में पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं.

ब्रावो सीएसके के तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह को अपनी योजनाओं को लागू करने में मदद कर रहे हैं. ब्रावो ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आपको प्रतिद्वंद्वी आरसीबी का सम्मान करना चाहिए. गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर हम अच्छी तरह से तैयारी कर रहे हैं, हमारे पास बहुत अच्छी योजनायें हैं. उन्होंने कहा, आरसीबी को हमारी योजनाओं को पस्त करने की कोशिश करनी होगी, और अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके लिए अच्छा है, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके लिए अगला सत्र है.

मैं अपनी योजनाओं के बारे में नहीं बताना चाहता: ब्रावो

ब्रावो इस बात से खुश हैं कि सत्र के अधिकांश समय में सीनियर गेंदबाज दीपक चाहर के नहीं रहने के बावजूद गेंदबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, मैं अपनी योजनाओं के बारे में नहीं बताना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि पिछला सत्र और मौजूदा सत्र काफी अच्छा रहा है जिसमें काफी युवा गेंदबाज हैं. ब्रावो ने कहा, टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर की गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण है और ज्यादातर यह खेल का परिणाम तय करती है.

TRENDING NOW

क्या है समीकरण ?

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के पास 13 मैच में 14 अंक है, अगर टीम आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं आरसीबी (12 अंक) अगर चेन्नई के खिलाफ 18 रन से ज्यादा और 11 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीतती है तो आरसीबी चेन्नई को पीछे छोड़कर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.