×

चेतेश्वर पुजारा के लिए रास्ते खत्म ? बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मैच खेले हैं. 25 मैच की 45 इनिंग में उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2074 रन बनाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 26, 2024 8:23 AM IST

Cheteshwar Pujara not part of Team Indias Squad: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है. नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है, वहीं अभिमन्यु ईश्वर को टीम में शामिल किया गया है, मगर इस भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाज की अनदेखी की गई है.हाल ही में इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की एक बार फिर टीम इंडिया में अनदेखी की गई. चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 234 रन की पारी खेली थी, यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 18वां दोहरा शतक था. फर्स्ट क्लास में 18 दोहरा शतक जड़ने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. सचिन और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी उनके आसपास भी नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मैच खेले हैं. 25 मैच की 45 इनिंग में उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2074 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में 11 मैच की 21 इनिंग में उन्होंने 993 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल है.

खत्म हुआ करियर !

घरेलू क्रिकेट में लगातार वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद पिछले 16 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि 36 साल के भारतीय खिलाड़ी का करियर अब खत्म हो गया है.

काउंटी क्रिकेट में किया था शानदार प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा ने इस साल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था.

TRENDING NOW

जून 2023 में खेला था भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए जून 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आए थे. इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7195 रन बनाए है.