×

टी20 क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा की अहमियत चर्चा का विषय है: ब्रेट ली

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 14वें इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 9, 2021 1:55 PM IST

सात सालों के बाद अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग सीजन खेलने के लिए तैयार भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी की अहमियत चर्चा का विषय है।

टेस्ट स्पेशलिस्ट माने जाने वाले पुजारा को 14वें आईपीएल सीजन की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने खरीदा था।

स्पोर्ट्स अड्डा से बातचीत में ली ने कहा, “आप दो अलग-अलग पहलुओं पर गौर कर सकते हैं। सबसे पहले, वो एक शानदार क्रिकेटर है – उसकी क्षमता के बारे में मुझे कोई संदेह नहीं है, उसकी तकनीक या बल्लेबाजी टाइमिंग के बारे में कोई संदेह नहीं है। लेकिन जब आप दूसरे पहलू पर गौर करते हैं तो आपको ये भी सोचना होगा कि ये टेस्ट क्रिकेट नहीं है, ये टी20 है। ये 20 ओवर 90 मिनट में खत्म हो जाते हैं।”

पुजारा टूर्नामेंट शुरू होने से सीएसके टीम के कैंप के साथ अभ्यास कर रहे हैं। चेन्नई फ्रेंचाइजी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो में पुजारा नए स्टांस से साथ बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

ली ने कहा कि पुजारा की ताकत है समय लेकर खेलना। उन्होंने कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि वो टी20 क्रिकेट की चुनौती का जवाब कैसे देते हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “आपको जितनी जल्दी हो सके रन बनाने हैं। क्या वो दबाव में ऐसा कर सकता है? शायद वो कर सकता है। हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में जो देखा है, वो ये है कि उसे बल्लेबाजी करना पसंद है इसलिए ये एक दिलचस्प फैसला है। मैं पुजारा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मुझे लगता है कि उनके पास बहुत कुछ है।”