×

महज 28 रनों पर ऑलआउट हुई चीन की टीम, 390 रनों से मैच जीता सउदी अरब

सउदी अरब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 418/10 का स्कोर बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 23, 2017 12:43 PM IST

 © Getty Images (Representational; Image)
© Getty Images (Representational; Image)

जिस दिन आईपीएल में एमएस धोनी ने बेहतरीन पारी खेलकर पुणे सुपरजायंट को बेहतरीन जीत दिलवाई। उसी दिन दूसरी ओर दुनिया के दूसरे कोने में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया। दरअसल, चीन को इसी दिन सउदी अरब के हाथों एक बड़ी हार झेलनी पड़ी। थाईलैंड में वर्ल्ड क्रिकेट लीग रीजनल क्वालीफायर मैच में खेलते हुए चीनी टीम 50 ओवरों के मैच में सउदी अरब के खिलाफ महज 28 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यही नहीं इस दौरान उन्हें विपक्षी टीम के हाथों 390 रनों से बड़ी हार भी झेलनी पड़ी। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है जो साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ महज 35 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। चीन के द्वार बनाया गया स्कोर उससे भी कम है। लेकिन यह चीन के द्वारा बनाए गए ये रन अंडर 19 मैच में वेस्टइंडीज अंडर- 19 द्वारा बारबडोस के खिलाफ गुयाना में बनाए गए 18 रनों के स्कोर से ज्यादा हैं।

TRENDING NOW

सउदी अरब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 418/10 का स्कोर बनाया। जवाब में चीन टीम 12.4 ओवरों में 27 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान 13 रन उन्हें अतिरिक्त मिले। ये टूर्नामेंट चैंग माई शहर में आयोजित किया जा रहा है। ये इन टीमों के 2023 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर उठाया गया पहला कदम है। इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम सउदी अरब दिखाई देती है। इस मैच में शाहबाज राशिद ने 50 और मोहम्मद अफजल ने 91 गेंदों में शतक लगाया जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल थे। लेकिन 400 के पार टीम को पहुंचाने का श्रेय सउदी अरब के कप्तान शोएब अली को जाता है जिन्होंने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया और अंततः 41 गेंदों में 91 रन ठोंक दिए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और छह छक्के लगाए।